04d
28.76 C
Mau
Monday, July 14, 2021

Ballia News; कोहरे के साथ ओस की बारिश ने ढाया सितम, प्रशासन के इंतेजाम फेल

बलिया में आज कोहरे के साथ ओस की बूंदों ने सबकों घर के भीतर रहने को मजबूर कर दिया। आप को बताते चले कि ठंठ में बेतहाशा वृद्धि हुई है। सूरज की रौशनी बादलों के पीछे दम तोड रही है। आम लोगों की मुश्किलें ठंड ने बढ़ा दी है। डीएम ने 30 दिसम्बर को सरकारी और मान्यता प्राप्त आठवीं तक के स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया है लेकिन स्कूल संचालको पर इसका कोई असर नही है। कड़कड़ाती ठंड में स्कूल संचालित किए जा रहे है। हालांकि ठंड बढ़ने से मौसमी सब्जियों की खेती करने वाले किसानों को फायदा है। कोहरे के साथ ओस की बूंदा बांदी से रोजमर्रा की जीवन यापन करने वाले लोगो की मुश्किलें बढ़ी है वही प्रशासन ठंड के इंतेजाम को लेकर अभी भी लापरवाही कर रहा है न तो कही अलाव जलवाया गया और न तो रैन बसेरा बनाया गया।
Ballia News: महिलाओं को जागरूक करने पहुंची शक्ति दीदी
Ballia News: कार्तिक पूर्णिमा स्नान घाट का दौरा करने पहुंचे एसपी
Bahraich news : आमने-सामने हुई बाइक सवारो की भिड़ंत, दो लोग हुए घायल

Post a Comment