24 C
en

Bahraich news : फ्रेंड्स क्लब सदस्य की कार पर बाघ का हमला


 फ्रेंड्स क्लब सदस्य की कार पर बाघ का हमला



कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग में बाघों, तेंदुओ, जंगली हाथियों व गैंडा सहित सभी प्रकार के वन्य जीवों की संख्या में इजाफा हुआ है, लेकिन जंगल के पास बढ़ती मानव आबादी और इंसान द्वारा जंगल में बढ़ती दखलंदाजी और वन मार्ग पर बढ़ते ट्रैफ़िक के कारण आमतौर पर शर्मीले माने जाने वाले और शांत रहने और मनुष्य से दूरी बनाकर रखने वाले बाघ भी अब आक्रामक हो रहे हैं जिसका जीता जागता उदाहरण गुरुवार की रात को देखने को मिला, कतर्नियाघाट फ्रेंड्स क्लब के सदस्य अंकुर राव अपने मित्र शहनवाज के साथ कतर्नियाघाट से बहराइच वापस आ रहे थे तभी रात लगभग 08 बजे निशानगाढ़ा रेंज में सड़क किनारे झाड़ियों में छुपे बाघ ने उनकी कार पर हमला कर दिया, कार पर बाघ के प्रहार की आवाज सुनकर अंकुर ने अपनी कार को रोक दिया, तब उन्हें बाघ जंगल में वापस जाता दिखाई दिया, इस बीच शहनवाज ने बाघ का 10 सेकेंड का वीडियो बना लिया, बाघ जंगल में वापस चला गया और अंकुर और शहनवाज सकुशल बहराइच वापस लौट आए !

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment