24 C
en

Bahraich news : टूटी-फूटी खराब सड़क पर ग्रामीणों का चलना हुआ दूभर, किया प्रदर्शन

 Bahraich news : टूटी-फूटी खराब सड़क पर ग्रामीणों का चलना हुआ दूभर, किया प्रदर्शन





बहराइच। लखनऊ बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग से जरवल पुलिस चौकी से मिला बीबीपुर उपधी मार्ग काफी जर्जर हो गया है। चार किलोमीटर की दूरी में बनी सड़क पूरी तरीके से अब धवस्त हो चुकी है। कई बार इस मार्ग को दुरुस्त करने के लिए ग्रामीणों ने अपनी बात वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचाई, लेकिन इस गंभीर विषय पर आज तक प्रशासन द्वारा कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया। इससे नाराज लोगों ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया।



जरवल चौकी से उपधी जाने वाला संपर्क मार्ग काफी जर्जर हो गया है। गांव निवासी श्रीचंद राव ने बताया कि लगभग 10 वर्ष पूर्व इस सड़क का निर्माण पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा किया गया था। लेकिन अब सड़क पर ही बरसात के दिनों में बहुत सारा पानी भर जाता है। जिससे लगभग 10 गांवों के छात्र व छात्राओं तथा हजारों लोगों का पुलिस चौकी, ब्लॉक मुख्यालय, स्कूल कालेज तक आना-जाना दुर्लभ हो जाता है।


मार्ग ठीक न होने के कारण आए दिन छोटे-मोटे हदसे भी हुआ करते हैं, जो चिंता का विषय बना हुआ है। किसान विजय कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री को पत्र भेज करके गढ्ढा युक्त मार्ग को तत्काल नये सिरे से ठीक करने के लिए मांग पत्र भेजा गया है। खराब सड़क के विरोध में शुक्रवार को गांव के लोगों ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।



सभी का कहना है कि अगर समय रहते सुनवाई नहीं हुई तो हम सभी ग्रामवासी उपधी, बीबीपुर, आगापुर, पट्टीतहा, फतेहपुर, नासिरगंज, विषेधा, हातारेती, आहाता आदि गांव के लोग ब्लॉक मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी विभाग की होगी।



इस मौके पर मोल्हे कुमार, अमरेश कुमार, राजेंद्र वर्मा, बाबूलाल वर्मा, राजकुमार गौतम, मंजूर हाजी, पीर अली, आसाराम, केशव राम, इशाक अहमद, मोहम्मद रसूल सहित सैकड़ों लोग मौजद रहे

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment