Bahraich news : नमो कब्बड्डी में मिहीपुरवा ब्लॉक बना चैंपियन, फखरपुर को मिला दूसरा स्थान
Bahraich news : नमो कब्बड्डी में मिहीपुरवा ब्लॉक बना चैंपियन, फखरपुर को मिला दूसरा स्थान
बहराइच
प्रधानमंत्री खेलो इंडिया को गांव-गांव तक पहुंचाने के उद्देश्य से इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में नमो कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह जीतू ने की। प्रतियोगिता का शुभारंभ सुभाष त्रिपाठी विधायक पयागपुर द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
प्रतियोगिता का पहला मैच मरौचा बनाम बलहा के बीच खेला गया। दूसरा मैच खैरी बनाम रिसिया के बीच, तीसरा मैच त्रिकोलिया और अहिरनपुरवा के बीच खेला गया।
चौथा मैच नानपारा और मिहीपुरवा के बीच, पांचवा मैच चितौरा और गोपियां के बीच, छठा मैच पखरपुर बनाम मटेरा के मध्य खेला जिसमे मरौचा, फखरपुर, खैरी, चितौरा, त्रिकोलियां, मिहीपुरवा विजई रही।
इसके बाद पहला सेमी फाइनल मुकाबला पयागपुर और फखरपुर के मध्य खेला गया। जिसमें फखरपुर ने यह मुकाबला 36-13 से जीत लिया। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला बेगमपुर और मिहीपुरवा के मध्य खेला गया। जिसमें मिहीपुरवा की टीम ने यह मुकाबला टीम 14- 3 के अंतर से जीत लिया।
फाइनल मुकाबला मिहीपुरवा और फखरपुर के मध्य खेला गया। रोमांचक मुकाबले में मिहीपुरवा ने फखरपुर को गोल्डन रेड में हराकर फाइनल मुकाबला जीत लिया। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष बीजेपी बृजेश पांडे ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत करके उनका मनोबल बढ़ाया गया।
उन्होंने कहा कि खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। खेल के माध्यम से भी अपने करियर को बनाकर आगे बढ़ा जा सकता है। प्रतियोगिता में जनपद की 16 टीमों ने भाग लिया। वहीं विजेता एवं उप विजेता टीमों को प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा।
प्रतियोगिता का संचालन सत्य प्रकाश सिंह सत्या जिलाउपाध्यक्ष किसान मोर्चा द्वारा किया गया। निर्णायक की भूमिका में संतोष कुमार सिंह, कुसमेंदर सिंह राणा, दिलीप वर्मा रहे। इस मौके पर संचित सिंह, राघवेंद्र प्रताप सिंह, अनुज श्रीवास्तव, सुशील श्रीवास्तव, अभिषेक गुप्ता ,विवेक सिंह ,संजय जायसवाल सहित सैकड़ों खिलाड़ी व दर्शक मौजूद रहे।
Post a Comment