24 C
en

Bahraich News: मार्च तक फिर निरस्त हुई बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस

 Bahraich News: मार्च तक फिर निरस्त हुई बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस




यात्री बोले ट्रेन के बार-बार निरस्त होने से यात्रियों की बढ़ रही परेशानी




बहराइच। बहराइच-बनारस एक्सप्रेस का संचालन मार्च तक फिर ठप कर दिया गया है। रेलवे की ओर से संचालन की अवधि बढ़ाने से यात्रियों को एक बार फिर निराश होना पड़ा है। यात्रियों का कहना है कि ट्रेन के बार-बार निरस्त होने से डग्गामार वाहनों को बढ़ावा मिल रहा है।

पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के वाराणसी जंक्शन यार्ड के रिमॉडलिंग के कारण पिछले दिनों कई बार ट्रेन रद्द की गई। जिससे यात्रियों को बड़ा झटका लगा था। इस बार ठंड शुरू होते ही कोहरे के मद्देनजर एक बार फिर बहराइच-बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस का संचालन ठप कर दिया गया है। ट्रेन बंद होने से यात्रियों में एक बार फिर मायूसी छा गई है। खैरीघाट के बकैना निवासी रेल यात्री जिलेदार ने बताया कि वे व्यापार के सिलसिले से अक्सर ट्रेन से ही सफर करते हैं। उन्हें अक्सर गोंडा, अयोध्या होते हुए बनारस जाना पड़ता है। इस ट्रेन के बंद हो जाने से अब परेशानी होगी। शहर के ब्राह्मणीपुरा निवासी रिंकू उपाध्याय ने बताया कि रेलवे बार-बार ट्रेनों को रद्द कर डग्गामार वाहनों को बढ़ावा दे रहा है। इससे यात्रियों को अधिक खर्च तो उठाना ही पड़ रहा है, रेलवे को राजस्व की हानि भी हो रही है।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment