24 C
en

Ballia News: गोपाल जी महाविद्यालय रेवती के तत्वावधान में युवा संवाद कार्यक्रम में


माननीय श्री निर्भय नारायण सिंह आई आर टी एस ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लियानिर्भय जी बलिया के ही निवासी हैं ग्राम अघैला उनका जन्म स्थान है साथ में प्रबंधक प्रदीप श्रीवास्तव जी, प्राचार्य डॉ राजेश श्रीवास्तव डॉ काशीनाथ सिंह, अविजित सिंह मानर, पंकज यादव, अशोक यादव, सुपन सिंह, संजय खरवार, दुर्गेश सिंह इत्यादि उपस्थित रहे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निर्भय नारायण जी ने कहा कि आज के युवाओं को विवेकानंद जी से प्रेरणा लेते हुए राष्ट्र और समाज के प्रति अपने दायित्वों को समझना होगा आज के युवाओं से देश को बहुत उम्मीद है युवाओं को पठन पाठन के साथ ही रोजगारपरक शिक्षा भी ग्रहण करना चाहिए अपने रुचि का ध्यान रखना चाहिए खेलकूद और स्वास्थ्य सम्बन्धी गतिविधियों पर भी फोकस करना चाहिए जिससे देश का युवा स्वस्थ रहें, नियम और स्वअनुशासन का संकल्प लेकर युवा वर्ग अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकता है श्री प्रदीप श्रीवास्तव ने आभार व्यक्त किया
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment