Ballia News: कुछ तरह मनाई गई जिले के प्रथम सांसद मुरली बाबू की 129 वीं जयंती
बलिया: जनपद के मालवीय मुरली बाबू की 129वीं जयंती बड़े ही हर्सोल्लास से मनाई गई। इस अवसर पर उनको याद करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जन नायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने कहा कि आजादी मिलने के बाद मुरली बाबू ने नई पीढ़ी के मार्गदर्शन के लिए पांच शिक्षण संस्थानों की स्थापना कर गौरवशाली भारत के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया। कुलपति ने छात्रों और युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि मुरली बाबू का जागरण करना, प्रेम को आधार बनाकर जीवन जीना और संघर्षों को गले लगाते हुए सदा चलते रहना, एक छात्र जीवन का यही उद्देश्य होना चाहिए।
जयंती समारोह का शुभारंभ श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से किया। मुख्य अतिथि प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्ता के साथ टाउन एजुकेशनल सोसायटी के अध्यक्ष दीपक वर्मा व सोसायटी के उप सचिव कमलेश कुमार श्रीवास्तव ने मुरली बाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी स्मृति को प्रणाम किया।
Post a Comment