24 C
en

Ballia News: नरही के मैदान पर दौड़ प्रतियोगिता, इन्होंने मारी बाजी

बलिया: युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल  की ओर से ग्रामीण खेल प्रतियोगिता रविवार को नरही खेल मैदान में आयोजित की गई। वालीबाल मैं सोहाव की टीम व कबड्डी में नरही की टीम   विजेता रही,बालिका वालीबाल में नरही की टीम विजेता रही।
पुरुष दौड़ सब जूनीयर में 100 मी में कृष्ण मुरारी पटेल एवं 800मी में आदित्य गोंड प्रथम रहे। जूनीयर में 100 मी व 200 मी में पंकज राजभर तथा सीनियर में 100मी, 200मी में वीलाल यादव व 800मी, 1500मी में रजनीकांत प्रथम स्थान पर रहे। बालिका दौड़ सब जूनियर में शीतल 100मी और अदिति 800मी में प्रथम रही। जूनियर में 100मी,200मी में आंशिका तथा 400मी,800मी में शिवानी प्रथम रही। लम्बी कूद में वीरलाल प्रथम रहे। 
कार्यक्रम के आयोजक क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी चन्दन कुमार सिंह के साथ मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान नरही तथा खेल से जुड़े अवनीश राय की मौजूदगी में खिलाड़ियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र  प्रदान किया गया।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment