24 C
en

Ballia News: चोरो का सरताज इनमिया समेत 4 गिरफ़्तार, बना रहे थे चोरी की योजना


थाना फेफना जनपद बलिया पुलिस द्वारा चोरी करने वाले गिरोह के 01 पुरस्कार घोषित अपराधी तथा 03 अन्य, कुल 04 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 01 अदद नाजायज तमन्चा .315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर, 03 अदद चाकू, 02 अदद पेचकस, 01 अदद पिलास, 01 अदद लोहे की राड, 11 अदद मोबाइल भिन्न-भिन्न कम्पनी के बरामद ।
मुखबिरी सूचना के आधार पर सागरपाली रेलवे स्टेशन पर चोरी की योजना बना रहे अभियुक्त 1. अमृत कुमार भारती उर्फ चमचम पुत्र नन्दलाल सा0 गोपालपुर सहोदरा थाना कोतवाली जनपद बलिया उम्र करीब 19 वर्ष (थाना कोतवाली बलिया से 25000/- रुपये का पुरस्कार घोषित अपराधी) 2. विशाल गोड़ उर्फ आडिटर पुत्र मनोज सा0 गोपालपुर जमुआं थाना कोतवाली जनपद बलिया 3. मोहित पासवान पुत्र जितेन्द्र पासवान सा0 दुबहड़ मोड़ थाना दुबहड़ जनपद बलिया 4. करन वर्मा पुत्र ठाकुर प्रसाद सा0 देवरिया कला थाना फेफना जनपद बलिया को पुलिस टीम द्वारा दबीश के दौरान घेरकर पकड़ लिया गया। जिनके कब्जे से 01 अदद नाजायज तमन्चा .315 बोर, 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर, 03 अदद चाकू, 02 अदद पेचकस, 01 अदद पिलास, 01 अदद लोहे की राड, 11 अदद मोबाइल भिन्न भिन्न कम्पनियों के बरामद हुआ । अभियुक्तगणो को 03.45 बजे गिरफ्तार किया गया है।

पूछताछ विवरण-
           पकड़े गये व्यक्तियों से कड़ाई से बारी बारी तथा एकसाथ पूछताछ किया गया तो सबने बताया कि साहब हम लोग मिलकर इन्ही उपकरणों व सामानों से मकान का ताला तोड़कर चोरी करते हैं तथा मोबाइल चोरी कर उन्हे बेचकर अपना खर्च चलाते हैं। अभि0 करन वर्मा ने बताया कि हम सभी लोगों का मुखिया अमृत कुमार भारती उर्फ चमचम है। चाकू व तमन्चा हम लोग  घटना कारित करते समय रखते हैं। आज भी हम लोग चोरी करने की योजना बना रहे थे कि आप लोगों ने हम लोगों को पकड़ लिया।
          उक्त के सम्बन्ध में गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना फेफना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही करते हुये अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय बलिया भेजा जा रहा है।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment