Ballia News: छात्रों को दिया साइबर सुरक्षा व सोशल मीडिया के सकारात्मक प्रयोग के टिप्स
बलिया: Safely use of social media and control of cyber crime" विषय पर एक सेमिनार नेशनल कॉन्वेंट स्कूल नगरा बलिया में आयोजित किया गया, जिसके मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी रसड़ा मोहम्मद फहीम क़ुरैशी रहे l जिन्होंने अपने संबोधन में कार्यक्रम में मौजूद छात्र- छात्रांओं,अध्यापक एवं अध्यापिकाओं व अभिभावकों को सोशल मीडिया के साकरात्मक प्रयोग के बारे विस्तार से समझाते हुए साइबर अपराध से बचने के उपाय बताया तथा साइबर अपराध को रोकने में उ0प्र0 पुलिस की साइबर सेल टीम की भूमिका पर भी प्रकाश डाला तथा सभी महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर्स-1090,1076,181,1930 डायल 112 व साइबर हेल्प डेस्क की जानकारी देकर जागरुक किया गया व उनकी उपयोगिता को समझाया l सेमिनार के दूसरे चरण प्रश्न-उत्तर काल में अभिभावक, विधार्थी समेत अध्यापक एवँ अध्यापिकाओं ने अपनी जिज्ञासाओं को प्रकट करते हुए सोशल मीडिया से संबंधित अनेक प्रकार के प्रश्न पूछा जिसका उत्तर क्षेत्राधिकारी रसड़ा मो0 फहीम ने देते हुए उन्हें विस्तार से समझाया l अभिभावकों संग बच्चें भी प्रश्न उत्तर काल से ज्यादा लाभ अर्जित करते हुए दिखे l सेमिनार के मुख्य वक्ता श्री अरविंद मूर्ति ( सोशल मीडिया विशेषज्ञ) जी ने उक्त विषय पे विस्तार से चर्चा की और उसके प्रयोग करने के कई टिप्स सुझाए l सेमिनार में अन्य वक्ता में राघवेंद् आज़ाद जी, डॉ शोईबुल इस्लाम साहेब, अग्रेश मौर्या जी रहे l सेमिनार का संचालन हिंदी प्रवक्ता सूरज सिंह ने किया l आभार विधायल के प्रधानाचार्य नफीस हाशमी जी ने किया l उक्त कार्यकर्म में प्रबंधक युनुस जी, अवैस असगर जी, बृजेस जी, विष्णु शर्मा, इदरीश कमर, शालिनी राय, दीपक सिंह, अजीत जी राहुल सिंह, मनोज सिंह, विपिन गुप्ता जी, आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment