Ballia News: किशोरी के अपहरण से जुड़ा मामला, पुलिस के उड़े होश
बलिया: अपहरण के मुकदमे में अचानक आया ट्विस्ट पुलिस के भी उड़ गए होश। बैरिया थाना क्षेत्र के एक मुहल्ले से गायब किशोरी सुबह अचानक थाने पहुंची और बोली, 'मेरा अपहरण नहीं हुआ था। मैं अपने मर्जी से कहीं चली गई थी। आज वापस आ गई हूं।' पूरे मामले को जांचने-परखने के बाद पुलिस ने किशोरी को बयान के लिए महिला पुलिस की अभिरक्षा में बलिया न्यायालय में भेज दिया। उल्लेखनीय है कि बैरिया कस्बा निवासी मनीष कुमार राम पर किशोरी के परिजनों ने अपहरण का आरोप लगाया था। पुलिस ने धारा 363, 366 का मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू किया था। इसी बीच, शुक्रवार को किशोरी थाने पहुंच गयी। एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि वापस लौटी किशोरी को बयान के लिए न्यायालय में पेश किया गया है। किशोरी के बयान के बाद न्यायालय के आदेश का अनुपालन किया जाएगा
Post a Comment