Ballia News ऐतिहासिक ददरी मेला में पहली बार मैथिली ठाकुर ने बांधा समा
बलिया - उत्तर प्रदेश के बलिया का ददरी मेला प्रसिद्ध माना जाता है। जहां राजस्थान,पंजाब सहित अन्य प्रांतों से भी दुकानें आती हैं।लेकिन इस बार 2023 ददरी मेला की बात करें तो बहुत कुछ बदला हुआ नजारा दिखाई दे रहा है। सांस्कृतिक कार्यक्रम की बात करें तो दिग्गज गायकों का आना शुरू हो गया है। शुक्रवार की रात मैथिली ठाकुर के नाम रहा ददरी मेला। आइये देखते हैं एक नजर। 26 / 27 नवंबर की रात में कार्तिक पूर्णिमा स्नान हुआ।उसी दिन से बलिया का ददरी मेला का आगाज हो जाता है। जो नगर पालिका की देखरेख में मेला चलता है। इस बार ददरी मेला कुछ नए लुक में दिखाई दे रहा है। जहां बाहरी कलाकारों का आना शुरू हुआ है। शुक्रवार की रात में मैथिली ठाकुर ने खूब जमाया। इसके अलावा लगातार संगीत कलाकारों का आगमन होगा। वैसे बीती रात ददरी मेला स्थित भारतेन्दु मंच पर पहली बार मैथिली ठाकुर का गीत सुनते ही बन रहा था।
Post a Comment