Ballia News: बलिया पहुंचे आईजी आजमगढ़, अपराध पर अंकुश लगाने के लिए बैठक
आईजी महोदय द्वारा पुलिस लाइन बलिया में जनपद बलिया के समस्त क्षेत्राधिकारीगण व थाना प्रभारियों/थानाध्यक्षों के साथ अपराध गोष्ठी की गयी व थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया का किया गया वार्षिक निरीक्षण, दिए गये आवश्यक दिशा निर्देश।
*आज दिनांक 11.12.2023 को श्री अखिलेश कुमार, पुलिस महानिरीक्षक, आजमगढ़ परिक्षेत्र, आजमगढ़ द्वारा पुलिस लाइन बलिया में गार्द सलामी ली गई तथा गार्द का निरीक्षण किया गया ।*
महोदय द्वारा पुलिस लाइन (पुलिसकर्मियों के आवासीय परिसर व आर0टी0सी बैरक) का भ्रमण कर पुलिस लाइन के विभिन्न शाखाओं (आर0आई कार्यालय, साइबर सेल, डायल 112 कार्यालय, डीसीआर, परिवहन शाखा, जीडी/गणना कार्यालय, शास्त्रागार, स्टोर, पुलिस कैंटीन, भोजनालय, ड्रोन कैमरा आदि) का वार्षिक निरीक्षण कर संर्व सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये ।
तत्पश्चचात महोदय द्वारा जनपद बलिया के समस्त क्षेत्राधिकारीगणों व थाना प्रभारियों/थानाध्यक्षों के साथ पुलिस लाइन के सभागार में गोष्ठी आयोजित की गयी । मीटिंग में पुलिस अधीक्षक बलिया, अपर पुलिस अधीक्षक बलिया सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे ।
मीटिंग के उपरान्त महोदय द्वारा थाना बांसडीह रोड का वार्षिक निरीक्षण किया गया। जिसमें महोदय द्वारा सर्वप्रथम थाना कार्यालय के समस्त अभिलेख अपराध रजिस्टर, आर्डर बुक(न्यायालय), भूमि विवाद रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, जनसुनवाई रजिस्टर, महिला हेल्प डेस्क रजिस्टर का निरीक्षण कर अभिलेखों को ससमय अभिलेखित करने हेतु निर्देशित किया गया व गैंगेस्टर, गुंडा एक्ट, एचएस में त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
*महोदय द्वारा निरीक्षण के दौरान निम्न दिशा निर्देश दिये गये-*
1. भवन / परिसर की साफ सफाई व मरम्मत हेतु निर्देशित किया गया।
2. थाने के समस्त कर्मचारियों से वार्ता की गई व पुलिसकर्मियों को बीट की कार्यप्रणाली अभिसूचना व मुखबिर तन्त्र को मजबूत रखने के सम्बन्ध में वार्ता कर दिशा निर्देश दिया गया।
3. पूर्व में हुई हत्या, डकैती, लूट, नकबजनी एवं महिला संबंधी अपराधों में शामिल अपराधियों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट, गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही करें।
4. अभ्यस्त अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खुलवाने एवं गैंग पंजीकृत कराने की कार्यवाही की जाए ।
5. ऐसे अपराधी जिन पर गैंगेस्टर की कार्यवाही हुई हो उन अपराधियों द्वारा अपराध मे अर्जित चल-अचल सम्पत्तियों का पता लगाकर कुर्की/ जप्तीकरण की कार्यवाही की जाये।
6. महिला हेल्प डेस्क पर कार्यरत महिला आरक्षीओं से बातचीत कर उनको महिला सम्बन्धित अपराध की रोकथाम व तत्काल कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।
तत्पश्चात महोदय द्वारा थाना पर कार्यरत समस्त चौकीदारों से बातचीत कर उनकी समस्या/सुझाव को सुना गया तथा क्षेत्र के सम्भ्रांत व्यक्तियों से मुलाकात कर उनकी समस्या/ सुझाव को सुन कर सम्बन्धित को समस्या के समाधान हेतु निर्देशित किया गया।
Post a Comment