Ballia News: स्कूल की शिक्षिका से छेड़खानी में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार
नगरा पुलिस को छेड़खानी के मामले में सफलता मिली है। पुलिस ने निजी स्कूल की शिक्षिका से छेड़खानी में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने विधिक कार्यवाही पूरी कर गिरफ्तार अभियुक्त को चालान न्यायालय कर दिया।
बता दें कि नगरा थाना क्षेत्र के एक अंग्रेजी माध्यम स्कूल की शिक्षिका से एक मनबढ़ युवक लगातार छेड़खानी कर रहा था। इससे तंग आकर शिक्षिका ने पुलिस से शिकायत कर करवाई की मांग की। आरोपी देवेंद्र राजभर पुत्र अमरजीत राजभर (निवासी : गजियापुर, थाना नगरा, बलिया) के खिलाफ धारा 354, 354घ, 504, 506 भादवि के तहत केस दर्ज कर पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी।
नगरा थाने के उप निरीक्षक विकास यादव मय हमराह हेड कां. सत्यनारायण यादव देखभाल क्षेत्र में मामूर थे। इसी बीच, मुखबीर खास की सूचना पर वांछित अभियुक्त देवेन्द्र राजभर पुत्र अमरजीत राजभर को डिहवा चट्टी के पास से गिरफ्तार किया गया।
Post a Comment