24 C
en

कुदरहा कस्बे में स्थापित राघव राम बचन शिवा सरस्वती विद्या पीठ के परिसर में सांसद खेल महाकुंभ के प्रमोशन उद्घाटन मैच का हुआ आयोजन

कुदरहा, बस्ती: कुदरहा कस्बे में स्थापित राघव राम बचन शिवा सरस्वती विद्या पीठ के परिसर में शनिवार को सांसद खेल महाकुंभ के प्रमोशन उद्घाटन मैच आयोजक मंडल व पत्रकार के बीच क्रिकेट मैच खेला गया। जिसमे आयोजक मंडल विजई हुए।

      आयोजक मंडल टीम के कप्तान ब्लाक प्रमुख अनिल दुबे व पत्रकार टीम के कप्तान जावेद अहमद के बीच टांस उछाला गया। जिसमें पत्रकार टीम ने टांस जीत कर फील्डिंग करने का निर्णय लिया। आयोजन टीम  पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ ओवर में तीन विकेट खो कर 91 रन बनाएं वही जवाब में पत्रकार टीमक निर्धारित लक्ष्य हासिल नही कर पाई और 7 विकेट से  मैच हार गए। आयोजन समिति की टीम के खिलाड़ी अमृत वर्मा ने ओपनर बल्लेबाजी करते हुए करते हुए नाबाद पारी खेली।  जवाब में पत्रकार टीम के खिलाड़ी जावेद अहमद ने लगातार तीन छक्का लगाया।  आयोजक मंडल टीम के कप्तान ब्लॉक प्रमुख अनिल दुबे ने विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कार देकर हौसला अफजाई  करते हुए कहा कि असफलता ही सफलता की कुंजी है। इससे निराश नही होना चाहिए। 

प्रभारी अमृत कुमार वर्मा ने कहां की सांसद खेल महाकुम्भ पिछली बार से अधिक रोचक होंगी।

संयोजक बाल कृष्ण त्रिपाठी ने कहाँ खेल को लेकर पूरी तैयारी हो चुकी है। उद्घाटन मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक द्वारा रविवार को होगा।

इस मौके पर नगर पंचायत गायघाट अध्यक्ष सुनील कुमार, दीपक श्रीवास्तव, बृजेश दुबे, शिबलू त्रिपाठी, ओमकार चौधरी,  सच्चिदानंद यादव, संतोष दुबे, बंटी दुबे, दीपक दुबे, रजनीश गोस्वामी, निखिल गिरी, आलोक त्रिपाठी, सुगन, रमेश चौधरी, विजय शंकर मिश्र, अखिलेश यादव, रामफूल, लालचंद गुप्ता, सचिन, राहुल कुमार, इबरार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


 

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment