भगवान श्री राम विवाह महोत्सव के उपलक्ष्य में निकाली गई भव्य कलश शोभा यात्रा
बस्ती: भगवनान श्री राम जानकी हनुमान गढ़ी मन्दिर पोखरा बाजार बस्ती में नौ दिवसीय श्री भगवान राम विवाह महोत्सव के उपलक्ष्य में भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई ।
भव्य कलश शोभा यात्रा पोखरा मन्दिर से चलकर मनोरमा तट प्रखति घाट से जल भरकर सम्मयमाता मन्दिर पोखरा चौराहा होते हुए बाजे गाजे के साथ पुनः पोखरा हनुमान गढ़ी पहुंची ।
कार्यक्रम संचालक कथा व्यास महन्थ गिरजेश दास जी महाराज पोखरा पीठाधीश्वर दिगम्बर अखाड़ा ने बताया कि कथा नौ दिन तक दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी । अगामी 17 तारीख रविवार को राम विवाह महोत्सवव भव्य मेला का आयोजन व 18 तारीख को पूर्णाहुति जागरण भण्डारा महाप्रसाद का आयोजन किया गया है जिसमे पूज्य श्री महाराज ने सभी क्षेत्रवासियों को सादर आमन्त्रित किया है । आचार्यसंजीव शर्मा मुख्य यजमान अजय सिंह , अश्वनी , राहुल , गोपाल , अभिनव , सुशीला , आरती , तनु, पूजा , कोमल , रिंकी , पिंकी , सौम्या , पार्वती व भारी मात्रा में भक्तों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । कार्यक्रम संचालक कथा व्यास महन्थ गिरजेश दास महाराज पोखरा ने क्षेत्रवासियों से अपील किया कि भगवान श्री राम विवाह कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले।
Post a Comment