24 C
en

भगवान श्री राम विवाह महोत्सव के उपलक्ष्य में निकाली गई भव्य कलश शोभा यात्रा


 


बस्ती: भगवनान श्री राम जानकी हनुमान गढ़ी मन्दिर पोखरा बाजार बस्ती में नौ दिवसीय श्री भगवान राम विवाह महोत्सव के उपलक्ष्य में भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई ।

भव्य कलश शोभा यात्रा पोखरा मन्दिर से चलकर मनोरमा तट प्रखति घाट से जल भरकर सम्मयमाता मन्दिर पोखरा चौराहा होते हुए बाजे गाजे के साथ पुनः पोखरा हनुमान गढ़ी पहुंची ।

कार्यक्रम संचालक कथा व्यास महन्थ गिरजेश दास जी महाराज पोखरा पीठाधीश्वर दिगम्बर अखाड़ा ने बताया कि कथा नौ दिन तक दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी । अगामी 17 तारीख रविवार को राम विवाह महोत्सवव भव्य मेला का आयोजन व 18 तारीख को पूर्णाहुति जागरण भण्डारा महाप्रसाद का आयोजन किया गया है जिसमे पूज्य श्री महाराज ने सभी क्षेत्रवासियों को सादर आमन्त्रित किया है । आचार्यसंजीव शर्मा मुख्य यजमान अजय सिंह  , अश्वनी , राहुल , गोपाल , अभिनव ,  सुशीला ,  आरती , तनु, पूजा , कोमल , रिंकी , पिंकी , सौम्या , पार्वती व भारी मात्रा में भक्तों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । कार्यक्रम संचालक कथा व्यास महन्थ गिरजेश दास महाराज पोखरा ने क्षेत्रवासियों से अपील किया कि भगवान श्री राम विवाह कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment