Bahraich News: कार की टक्कर से डाक कर्मी की मौत
Bahraich News: कार की टक्कर से डाक कर्मी की मौत
बहराइच जिले में बहराइच-लखनऊ हाईवे पर तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार डाक कर्मी की मौत हो गई। इस हादसे के बाद कार मौके पर छोड़कर उसका चालक भाग निकला
बाराबंकी के मोहल्ला विजयनगर निवासी अमित वर्मा (25) जरवलरोड डाकघर में तैनात था। मंगलवार सुबह वह बाइक से जा रहा था। लखनऊ हाईवे पर झुकियां मोड़ के पास उसकी बाइक में पीछे से तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल अमित को सीएचसी मुस्तफाबाद पहुंचाया गया, हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे ट्राॅमा सेंटर, लखनऊ रेफर कर दिया। ट्राॅमा सेंटर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। राहगीरों के मुताबिक अमित हेलमेट लगाए था। घाघरा चौकी प्रभारी आदित्य कुमार ने बताया हादसे के बाद चालक कार छोड़कर भाग निकला। कार को कब्जे में लेकर चालक की तलाश की जा रही है
10 मार्च को होनी थी शादी
प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार राव ने बताया कि मृतक डाक कर्मचारी का विवाह तय हो गया था। तीन नवंबर को गोद भराई हो गई थी। 10 मार्च को शादी होनी थी।
Post a Comment