24 C
en

Bahraich News: सामान उतार रहे मजदूर की ट्राॅली के नीचे दबकर मौत

 Bahraich News: सामान उतार रहे मजदूर की ट्राॅली के नीचे दबकर मौत




बहराइच


रामगांव क्षेत्र में सोमवार को ट्रॉली से सामान उतारते समय उसके नीचे दबकर एक श्रमिक की मौत हो गई।




क्षेत्र ग्राम वंशपुरवा गंधिला निवासी आरिफ (46) मजूदरी करता था। सोमवार को वह छोटे भाई बबलू के साथ रामगांव क्षेत्र में बहराइच-कटाईघाट मार्ग किनारे संकेतक लगाने गया था। संकेतक लेकर पहुंचे ट्रैक्टर चालक ने मुद्धापुर गांव के पास ट्राॅली खड़ी कर दी। उससे आरिफ संकेतक उतार रहा था। इस दौरान वह ट्राॅली के नीचे दब गया। आसपास मौजूद लोगों ने आरिफ को बाहर निकाला लेकिन तब उसकी मौत हो चुकी थी। आरिफ की मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment