24 C
en

Bahraich News:भारत - नेपाल सीमा पर सख्त हुआ पहरा, बढ़ाई गई गश्त

 Bahraich News:भारत - नेपाल सीमा पर सख्त हुआ पहरा, बढ़ाई गई गश्त




बहराइच। अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर नेपाल सीमा पर निगरानी बढ़ा दी गई है। नेपाल से आने वालों का ब्योरा जुटाया जा रहा है। इसके साथ आसपास के इलाके में पुुलिस व एसएसबी की टीम लगातार जांच कर रही हैं


जिले के नवाबगंज, रूपईडीहा, मोतीपुर, मूर्तिहा व सुजौली थाना क्षेत्र नेपाल सीमा से लगे हैं। इसके साथ करीब 104 किलोमीटर की खुली सीमा भी नेपाल से लगी है। खुली सीमा से संदिग्ध गतिविधियों की आशंका बनी रहती है। अयोध्या में होने वाले कार्यक्रम के मद्देनजर हर आशंका को देखते हुए नेपाल से आने वालों के साथ खुली सीमा से देश में दाखिल होने वाली की निगरानी की जा रही है। इसके लिए पुलिस व एसएसबी की टीमें लगातार गश्त करने के साथ चेकिंग भी रही हैं।


नेपाल सीमा पर स्थित होटल, लॉज के साथ रेलवे व बस स्टेशनों पर भी पुलिस टीम लगातार जांच कर रही हैं। सीमा पर स्थित मकानों में रहने वालों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। सतर्कता के मद्देनजर सोमवार शाम एसपी वृंदा शुक्ला ने नानपारा व रूपईडीहा पहुंचकर पुलिस बल के साथ पैदल गश्त की। उन्होंने लोगों से संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में पुलिस को सूचना देने की बात कही। एसपी ने पुलिसकर्मियों व एसएसबी के जवानों को सीमा क्षेत्र में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं


  भारत और नेपाल की सीमा पर अतिरिक्त चौकसी बरती गई है प्रधानमंत्री के अयोध्या दौरा किया जाएगा और गणतंत्र दिवस के इस अवसर पर शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारत और नेपाल सीमा पर स्थित चितलहवा में 59वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल। (SSB) चितलहवा के कार्यक्षेत्र में श्री अशोक कुमार कुन्डु (सहायक कमांडेंट) के नेतृत्व में स• उप• नि• सागर मुसाहारी, मु• आ•पोवमी चन्द,मु•आ•जी गोपाल सामी,आ• सा• देवकर सोमनाथ,आ• सा• मुन्ना साह,आ•सा• अंशुमान सन्तरा,आ• सा• अरविंद चौरसिया और नेपाल APF पोस्ट कालाबंजर के निरीक्षक वेद खड़का के नेतृत्व में सीनियर मु•आ• गम बहादुर थापा,मु•आ• दीपक थापा,मु•आ• हेमन्त क्षत्री,मु•आ• गोपाल परियार,आ• चेतमन परियार,आ• अमित परियार के द्वारा 14/01/24 को समय 15:45 बजे से 17:55 बजे तक सीमा स्तम्भ संख्या 672/2 से सीमा स्तम्भ संख्या 673/1 तक संयुक्त गस्त की गई है

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment