24 C
en

Ballia News: लगभग 1200 विद्यार्थियों को मिलेगा अमर शहीद मंगल पाण्डेय प्रतिभा सम्मान, जानिए तारीख

बलिया: आज PWD डाक बंगला, बलिया पर प्रेस वार्ता किया गया । जिसमे अमर शहीद मंगल पाण्डेय प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम पर के सन्दर्भ में योजना बताई गयी। कार्यक्रम के संयोजक एवं अभाविप के पूर्व में संगठन मंत्री रहे शिवम मिश्र ने बताया कि इस प्रति‌भा सम्मान समारोह में उन विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा जो 2022-23 में हाई स्कूल/इण्टरमिडिया -60% स्नातक/परास्नातक में 55% से अधिक अंक प्राप्त किए है। खेल जगत एवं सांस्कृतिक क्षेत्र के अच्छे स्थान प्राप्त करने वाले युवाओं वाले युवाओं को सम्मानित करने की योजना है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रूप  डॉक्टर ओमकार राय जी- राष्ट्रीय सचिव- विज्ञान भारतीय) जिनका सम्पूर्ण जीवन संघ एक समाज की सेवा में व्यतीत  हो गया। डा. ओमकार जी स्टार्टअप ओडिशा के कार्यकारी अध्यक्ष, BHU के पुरा छात्र पुरस्कार से सम्मानित,  इतिहास संकलन के महामंत्री , दिव्य प्रेम सेवा मिशन (कुष्ठ रोगीयो का सेवा संगठन ) के संरक्षक सदस्य रहे , आपका योगदान पोर्ट निर्यात के क्षेत्र में विशेष रहा। इस प्रकार के समाज को समर्पित व्यक्तित्व का  आतिथ्य बलिया के युवाओं के लिए बहुत आनंदित एवं प्रभावशाली क्षण रहने वाली है। जिला संयोजक वैभव प्रताप गिरी ने बताया कि अभाविप  अपने स्थापना कल से ही राष्ट्र की पूनर्निर्माण की राह में युवाओं के व्यक्तित्व को निर्माण करके आगे बढ़ रही है। इसी क्रम में दिनांक 29/1/2024 दिन- सोमवार को गंगा बहुउद्देशीय सभागार कलेक्ट्रेट, बलिया में प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है जिसमें बलिया जनपद के समस्त युवा तरुणाई सादर आमंत्रित है । इस मौके पर प्रमुख रूप से रवि गुप्ता, सोनू यादव, अभिनंदन पांडे , हर्षित सिंह,  अतुलित पांडे,  रत्नेश कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment