Bahraich
Bahraich news : विशाल कुशवाहा ने उत्तीर्ण किया ला से जेआरएफ
विशाल कुशवाहा ने उत्तीर्ण किया ला से जेआरएफ
मिहींपुरवा(बहराइच): अति पिछड़े क्षेत्र में पूर्व तहसील क्षेत्र के ग्राम सेमरहना निवासी विशाल कुमार कुशवाहा ने ला से जेआरएफ की परीक्षा पास किया है। विशाल कुमार कुशवाहा बीएचयू से स्नातक, एलएलबी व डिप्लोमा किया है । वर्तमान में विशाल बीएचयू से एलएलएम कर रहे हैं । पिछले दिनों हुई जेआरएफ की परीक्षा में विशाल ने भी प्रतिभागी किया था । कल निकले रिजल्ट में उन्होंने जेआरएफ की परीक्षा पास किया है । विशाल के चाचा अनिल कुमार कुशवाहा ने बताया कि भतीजे ने जेआरएफ की परीक्षा मे सफल होकर हम सबको गौरवान्वित किया है ।
Via
Bahraich
Post a Comment