Bahraich news : मां के साथ खेत में खाद डालने गई बालिका को हिंसक जानवर ने बनाया निवाला मासूम बालिका की हुई मौके पर मौत
मां के साथ खेत में खाद डालने गई बालिका को हिंसक जानवर ने बनाया निवाला
मासूम बालिका की हुई मौके पर मौत
मां के साथ खेत में खाद डालने गई थी मासूम आयशा
बहराइच जिले का कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के सुजौली रेंज अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सुजौली के अयोध्यापुरवा गांव निवासी आयशा पुत्री इसराइल उम्र 6 वर्ष अपनी मां के साथ खेत में खाद डालने गई हुई थी इसी दौरान जंगल से निकले हिंसक जानवर बालिका को उठाकर जंगल की ओर भाग गया इस दौरान आसपास मौजूद ग्रामीणों ने हांका लगाया जिस पर जंगली जानवर बालिका को छोड़कर एक बार फिर जंगल की ओर भाग गया
हिंसक जानवर के हमले में मासूम बालिका ने मौके पर ही दम तोड़ दिया ग्रामीणों के द्वारा तत्काल सूचना क्षेत्रीय वनकर्मियों व डीएफओ कतर्नियाघाट और थाना सुजौली को दे दी गई है
वही घटना के पश्चात मौके पर काफी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित है वहीं सूचना पाकर मौके पर थाना प्रभारी सुजौली सौरभ सिंह पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए हैं
Post a Comment