Bahraich news : सेंगवा स्थित श्री राम जानकी मंदिर आश्रम पर आयोजित हुआ खिचड़ी सहभोज साधु संतों को अंग वस्त्र व दक्षिणा देकर किया गया सम्मानित
सेंगवा स्थित श्री राम जानकी मंदिर आश्रम पर आयोजित हुआ खिचड़ी सहभोज
साधु संतों को अंग वस्त्र व दक्षिणा देकर किया गया सम्मानित
अयोध्या धाम दर्शन के निमित्त साधु संतों व समिति के सदस्यों को दिया गया निमंत्रण
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के निमित्त सेंगवा में शुरू हुआ अनुष्ठान
मिहींपुरवा(बहराइच): 22 जनवरी राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शहर से लेकर गांव तक जगह-जगह स्थित मंदिरों में पूजा पाठ व अनुष्ठान का दौर शुरू हो गया है । मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र अन्तर्गत चकिया वन रेन्ज के जंगल के किनारे ग्राम सेंगवा स्थित राम जानकी मन्दिर आश्रम पर पूजा पाठ व अनुष्ठान प्रारंभ हुआ । साधु संतो व संन्यासियों ने अखंड राम चरित मानस का पाठ के साथ रामोत्सव की शुरुआत की । अयोध्या में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह कार्यक्रम के क्रम में गांव स्थित मंदिर परिसर में आयोजित राम चरित मानस पाठ के समापन पर खिचड़ी सहभोज कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । जिसमें संत समाज के साथ ग्राम वासियों ने प्रसाद ग्रहण किया । उसके बाद मन्दिर समिति के सदस्यों के साथ सीमा जागरण मंच के प्रान्त संगठन मंत्री अमरनाथ व जिला महामंत्री योगेन्द्र मौर्य ने साधु संतों को अचला व दक्षिणा देकर सम्मानित किया । इस दौरान साधु संतों, मंदिर कमेटी के सदस्यो व उपस्थित ग्रामीणों को पूजित अक्षत व राम दरबार का चित्र देकर अयोध्या धाम जाने का निमंत्रण भी दिया गया । इस अवसर पर अनिल गुप्ता, ऋषि मोहन भारद्वाज, रामकृपाल निषाद, नीरज मिश्रा, जितेंद्र पासवान, अनिल कुशवाहा, रईस खान, अमरनाथ यादव, राजेश यादव, विकास विश्वकर्मा, अतुल यादव सहित काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण तथा मंदिर कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे । आश्रम के संचालक को पुजारी बाबा बच्चाराम ने बताया कि रामोत्सव को लेकर आश्रम परिसर में पूजा पाठ, अनुष्ठान कार्य होना तय है । रामरक्षा स्रत्रोत का पाठ अनवरत चल रहा है। विष्णु स्रहत्रनाम का पाठ कल से प्रारम्भ होगा ।
Post a Comment