Ballia
Ballia News: मंत्री दयाशंकर सिंह ने मंदिर में बजाई झाल,विपक्ष बोला हमला
उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बलिया शहर के हनुमानगढ़ी मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना करते हुए हरकीर्तन में शामिल होकर जमकर झाल बजाया और मंदिर की साफ सफाई की। वही जी मीडिया से खास बातचीत में मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि 500 वर्षों की तपस्या और कई पीढियां के बलिदान के बाद यह अवसर मिला है कि हम 22 जनवरी की तारीख पर गर्व कर सकते हैं।
वही क्रिकेटर और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह के बयान पर कहा कि पार्टी तो बाद की चीज है हम राम के हैं और राम हमारे हैं।
वही विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि हम राम को आदर्श मानते हैं ,जबकि विपक्ष राम को आदर्श नहीं मानता। विपक्ष किसको आदर्श मानता है यह उन्ही से पूछिए। वह कहते हैं कि राम भक्तों पर गोली चला दिए, इसे वो सही मानते है। ये लोग वोट की राजनीति कर रहे हैं ।उन्हें डर लग रहा है कि एक कम्यूनिटी उनसे दूर चली जायेगी और वोट नही मिलेगा। जो लोग ऐसी बातें कह रहे हैं उनके घरों में भी राम की मूर्ति मिलेगी। विपक्ष कह रहा है कि राम सिर्फ बीजेपी के हैं राम सबके हैं। राम जीव, जड़ ,कण कण में है ,राम सबके हैं।
Via
Ballia
Post a Comment