Ballia News: हर्सोल्लास के साथ कुछ इस तरह सम्पन्न हुआ लोहड़ी पर्व
बलिया। शहर के गुरुद्वारा रोड में लोहड़ी का पर्व शनिवार की रात बड़े ही हर्सोल्लास के साथ मनाया गया। लोहड़ी पर्व को लेकर पंजाबी समुदाय खासा उत्साह रहा। गीत गाकर भांगड़ा किया गया। पंजाबी समुदाय ने सुंदर मुंदरिए हो, तेरा कौन विचारा हो, दुल्ला भट्टी वाला हो, दुल्ले ने धी ब्याई हो, सेर शक्कर पाई हो, कुड़ी दा लाल पटाका हो, कुड़ी दा शालू पाटा हो ... जैसे कई गीत गाकर लोहड़ी पर्व का जश्न मनाया। गुरुद्वारे के बाहर लोहड़ी जलाकर परिक्रमा किया। इस मौके पर गुरूद्वारा में सिख समुदाय के लोगों ने सबद-कीर्तन किया। इसके बाद उपस्थित लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।सिख समुदाय के महिलाओं और पुरुषों ने लोहड़ी का पर्व धूमधाम से मनाया। लोहड़ी परिक्रमा पर मूंगफली, रेवड़ी, मक्का के दानों की लोहड़ी में आहुति दी गई। इस दौरान एकता व भाईचारे का संदेश देते हुए त्योहार की बधाई दी। गुरुद्वारा परिसर में लोहड़ी मनाने आई महिलाओं ने एक दूसरे के साथ खूब सेल्फी लिया।
Post a Comment