24 C
en

Ballia News: राज्यसभा सांसद, जिलाधिकारी और नगरपालिका चेयरमैन ने लगाया मंदिर में पोछा



*जनपद में मकर संक्रांति से होने वाले बिशेष स्वच्छता अभियान की हुई शुरुआत*
बलिया। अयोध्या में राम मंदिर पर प्राण प्रतिष्ठा से पहले मकर संक्रांति से प्रदेश के सभी जनपदों में शुरू होने वाले बिशेष स्वच्छता अभियान के तहत जनपद में इस अभियान की शुरुआत राज्यसभा सांसद नीरज शेखर, जिलाधिकारी रविंद्र कुमार और नगरपालिका अध्यक्ष संत कुमार गुप्ता उर्फ मिठाई लाल ने शनिचरी मंदिर के निकट स्थित वाल्मीकि मंदिर में पोछा लगाकर आम जनमानस को साफ सफाई संबंधी कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने हेतु जागरुक किया। 

14 जनवरी से शुरू इस विशेष अभियान के तहत सभी नगरपालिका, नगर निकायों, नगर पंचायतों, कस्बे, गांव, सरकारी इमारतें और देव मंदिरों को स्वच्छ बनाकर उसे सजाया जाना है। जिलाधिकारी द्वारा साफ सफाई के लिए नगरीय क्षेत्रों में संबंधित अधिशासी अधिकारी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में डीपीआर‌ओ को निर्देशित किया। इस बिशेष सफाई अभियान में आम लोगों की जनसहभागिता होगी। साथ ही 16 जनवरी से 22 जनवरी तक जनपद के सभी राम मंदिर, हनुमान मंदिर वाल्मीकि मंदिर और अन्य प्रमुख मंदिरों को सजाकर दीप प्रज्वलन/ दीपदान के साथ-साथ राम कथा/ प्रवचन, रामायण /रामचरितमानस का पाठ/ सुंदरकांड एवं भजन/ कीर्तन का आयोजित किया जाएगा।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment