24 C
en

Ballia News: पैदल अयोध्या के लिए निकला नवविवाहित जोड़ा, कटिहार से अयोध्या लोगों ने किया स्वागत

बलिया : इन दिनों चारो तरफ सिर्फ प्रभु राम की चर्चा है हर कोई 22 जनवरी के बेसब्री से इंतेज़ार कर रहा है प्राण प्रतिष्ठा में पहुंचने के लिए हर कोई लालायित है अपनी श्रद्धा को राम के प्रति समर्पित कर बस उनके दर्शन को उत्सुक है। दस्सल अयोध्या में श्रीराम जी के आगमन से उत्साहित एक जोड़ा (पति पत्नी) बिहार के कटिहार से पैदल यात्रा करते हुए रविवार को हल्दी चट्टी पर पहुंचा। वहां उपस्थित लोगो का हुजूम दम्पती से मिलने के लिए उमड़ पड़ा। सबने जय श्रीराम का नारा लगाते हुए सकुशल अयोध्या पहुंचने की शुभकामनाएं और बधाई दी।बताते चले कि बिहार के कटिहार जिले के पोठिया गांव निवासी रोशन व रोशनी नामक नव दम्पति पैदल चलते हुए 21 जनवरी 2024 को अयोध्या पहुंचने का लक्ष्य रखा है।उनका कहना है कि हमें विश्वास है कि प्रभु श्रीराम की कृपा से अयोध्या पहुंच जायेंगे।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment