Ballia News: कुछ इस तरह मनाया डिंपल यादव का जन्मदिन
बलिया।समाजवादी पार्टी की वरिष्ठ नेता मैनपुरी संसदीय क्षेत्र से सांसद श्रीमती डिम्पल यादव का जन्मदिन समाजवादी पार्टी बलिया के जिला कार्यालय पर मनाया गया। इस दौरान वक्ताओं ने श्रीमती डिम्पल यादव के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि श्रीमती यादव नारी सशक्तिकरण की पक्षधर,सौम्य एवं सादगी पसन्द संसदीय परंपराओं को मानने वाली नेता हैं। समाजवादी पार्टी सरकार के दौरान महिलाओं को मिलने वाली समाजवादी पेंशन डिम्पल यादव के सोच की ही नतीजा थी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष/प्रवक्ता सुशील पाण्डेय "कन्हजी"संचालन जिला सचिव रविन्द्र नाथ यादव ने किया इस अवसर पर सर्वश्री जयप्रकाश यादव मुन्ना,शकील अहमद,धनजी यादव, जलालुदीन जे.डी.,सर्वजीत यादव,राजेश यादव,सुधीर सिंह, सुभाष यादव आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment