Basti News: दुबौलिया विकासखंड के रामनगर ग्राम पंचायत में (राम जानकी मंदिर ) भगवान श्रीराम की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में चल रहा अखंड पाठ
आनन्द धर द्विवेदी
Basti: अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले भगवान श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा से भक्तों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। पूरे देश में राम भक्तों में खुशी का माहौल है,लोग घर-घर सुंदरकांड व भजन पाठ कर रहे हैं अयोध्या में प्रभु श्री राम के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राम नगर पँचायत में पंडित विजय तिवारीजी मृदुल महाराज के नेतृत्व में सुंदरकांड एवं भजन किया जा रहा है। इस दौरान ब्रृज किशोर पाण्डेय , अवध किशोर पांडे (अनु ),संतोष पाण्डेय, उमापति पांडे विश्वनाथ तिवारी, राहुल पाण्डेय, हरफुल चौरसिया, रामचंद्र चौरसिया विनोद चौरसिया, अजय जायसवाल, कृपा संकर सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Post a Comment