राममय हुआ बस्ती, देवमी विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया दीपोत्सव
बस्ती। अयोध्या में प्रभू श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा उत्सव को लेकर संविलियन आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय देवमी में सफाई अभियान चलाते हुए दीपोत्सव मनाया गया। इस दौरान ग्राम प्रधान राजेंद्र प्रसाद चौधरी, राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मोहम्मद इकबाल, प्रबंध समिति अध्यक्ष रंजना देवी, प्रेम चौधरी तथा छात्र छात्राओं द्वारा विद्यालय परिसर में झाड़ू लगाकर प्रांगण को स्वच्छ किया गया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा राम लक्ष्मण का सुन्दर रंगोली बनाया गया तथा दीपो से सजाकर दीपोत्सव भी मनाया गया। बच्चों द्वारा राम आए हैं धुन पर डांस किया गया तथा राम लक्ष्मण सीता की झांकी निकाली गई। राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मोहम्मद इकबाल द्वारा भगवान श्री राम के बारे में बच्चों को विस्तार से बताया गया।
Post a Comment