Bahraich news: पर्यावरणीय पुस्तक "द जंगल वाइस: बंद आंखे" का हुआ विमोचन
Bahraich news: पर्यावरणीय पुस्तक "द जंगल वाइस: बंद आंखे" का हुआ विमोचन
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एंव दो पूर्व कुलपतियों ने किया विमोचन।
आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ की ओर से लखनऊ के दारुलसफा सभागार में हुआ विमोचन।
मिहींपुरवा/बहराइच - कर्तनिया वन्यजीव प्रभाग अंर्तगत मिहींपुरवा क्षेत्र के शिक्षक की ओर से पर्यावरण संरक्षण हेतु मानव वन्यजीव संघर्ष पर लिखी "द जंगल वाइस: बंद आंखे" पुस्तक का विमोचन भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं विश्वविधालय के दो पूर्व कुलपतियों के हाथो लखनऊ के दारुलशफा सभागार में सम्पन्न हुआ। इस दौरान राज्य सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश अंसारी भी मौजूद रहे।
विमोचन कार्यक्रम के पश्चात मंगलवार को अपने निज निवास मिहींपुरवा पहुंचे लेखक मामून रशीद को कस्बेवासियों की ओर से पुस्तक विमोचन हेतु बधाई व शुभकामना दी गयी। लेखक ने बताया कि रविवार को लखनऊ में आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ की ओर से आयोजित पसमांदा पंचायत के मंच पर उपस्थित अलीगढ़ विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति तथा वर्तमान में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तारिक मंसूर के साथ भाषा विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति अनीस अंसारी ने संयुक्त रुप से पुस्तक का विमोचन किया।
विमोचन के पश्चात भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व कुलपति तारिक मंसूर ने लोगों को पर्यावरण संरक्षण की मुहिम से जुड़ने हेतु प्रेरित भी किया। इस मौके पर भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ के पूर्व कुलपति अनीस अंसारी ने पर्यावरण संरक्षण मुहिम पर कार्य करने वाले सभी लोगो की सराहना भी की।
लेखक ने बताया कि अवैध कटान रोकथाम एवं मानव वन्य जीव संघर्ष विराम हेतु यह पुस्तक लिखी गयी है जिसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ साथ जंगल समीप रह रहे ग्रामीणों के जीवन स्तर में सुधार करना है। उन्होने बताया कि पुस्तक का विषय वस्तु व उपयोगिता देखते हुये विमोचन से पूर्व ही यह पुस्तक को राजस्थान में सम्मानित हो चुकी है तथा नेपाल में भी इसे नोबुल टेलेंट पुरुस्कार हेतु नामित किया गया है।
इस दौरान आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ के राष्ट्रीय अध्यक्ष परवेज़ हनीफ, संयोजक मुहम्मद युनूस, प्रो मसूद आलम फलाही, डिप्टी लेबर कमिश्नर लखनऊशमीम अंसारी, एम. रशीद, शारिक अदीब अंसारी राष्ट्रीय, डाक्टर फैय्याज अहमद फैजी, नफीस मंसूरी शमीम अख़्तर अंसारी , मजहर अंसारी, मक्कू, इबादुलहक, नफिुस अंसारी समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Post a Comment