Bahraich
Bahraich News: बेटे की बरात लेकर निकले पिता की रास्ते में मौत
Bahraich News: बेटे की बारात लेकर निकले पिता की रास्ते में हृदय गति रुकने से हुई मौत
बहराइच
हरदी क्षेत्र में ग्राम मासाडीहा के सरजूपुरवा निवासी श्रीचंद उपाध्याय के छोटे बेटे दिनेश की मंगलवार को शादी थी। परिजनों व रिश्तेदारों के साथ श्रीचंद बरात लेकर घर से निकले। गांव से निकलते ही अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। बरातियों ने उन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने श्रीचंद को मृत घोषित कर दिया। पिता की मौत से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। परिजनों ने बताया कि दूल्हे के साथ कुछ बरातियों को शादी समारोह में भेजा गया गया है।
Via
Bahraich
Post a Comment