24 C
en

Ballia News: सूचीबद्ध खेलों में प्रवेश हेतु प्रोबेबुल्स के केन्द्रिय प्रशिक्षण शिविर दिनांक 02 से 16 अप्रैल तक


खेल निदेशालय उ0प्र0 द्वारा संचालित आवासीय क्रीड़ा छात्रावासों वर्ष 2024-25 में सूचीबद्ध खेलों में प्रवेश हेतु प्रोबेबुल्स के केन्द्रिय प्रशिक्षण शिविर दिनांक 02 से 16 अप्रैल, 2024 तक(15 दिवसीय) किया जा रहा है। उक्त केन्द्रिय प्रशिक्षण शिविर में प्रवेश हेतु क्षेत्रीय खेल कार्यालय, आजमगढ़ द्वारा जिला एवं मण्डल स्तरीय चयन/ट्रायल्स किया जा रहा है 12 वर्ष से कम एवं 15 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक/बालिकाओं के जिला एवं मण्डल स्तरीय ट्रायल्स क्षेत्रीय खेल कार्यालय सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम आजमगढ़ में आयोजित किये जायेंगे। चयन/ट्रायल्स में सम्मिलित होने हेतु आवेदन करने के वेबसाईट khelsathi portal पर करना होगा।अभ्यर्थी द्वारा वेबसाइट पर उपलब्ध फार्म पूर्ण रूप से स्टपष्ट षब्दों में भरा जायेगा। फार्म भर जाने के उपरान्त सम्बन्धित क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी/ क्रीडाधिकारी द्वारा हस्ताक्षर अवष्य कराना होगा। उक्त जिला/मण्डल स्तरीय चयन/ट्रायल्स दिनांक 05 मार्च से 10 मार्च, 2023 तक सम्पन्न होंगे।
चयन हेतु अर्हतायें:-1-उक्त आवासीय क्रीड़ा छात्रावास में प्रवेश हेतु टाªयल्स में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की आयु जिम्नास्टिक्स एवं तैराकी खेलों में दिनांक 01 अप्रैल, 2024 को 12 वर्ष से कम तथा अन्य खेलों में 15 वर्ष से कम होनी चाहिए। 
2- आयु के सम्बन्ध में अभ्यर्थियों को विद्यालय द्वारा प्रदत्त जन्मतिथि प्रमाण पत्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी/जिला विद्यालय निरीक्षक से प्रतिहस्ताक्षरित होना चाहिए, यदि किसी कारण वश चयन/ट्रायल्स के समय जन्मतिथि प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी से प्रतिहस्ताक्षरित करवाना सम्भव न हो तो स्कूल के प्रधानाचार्य प्रदत्त प्रमाण-पत्र एवं अभ्यर्थी के माता/पिता द्वारा जन्मतिथि के सम्बन्ध में नोटरी शपथ पत्र प्राप्त किया जायेगा। चयन के उपरान्त छात्रावास में प्रवेश के समय अभ्यर्थियों को सक्षम अधिकारी से प्रतिहस्ताक्षरित टी0सी0 लाना अनिवार्य होगा।
जिला स्तर पर चयन/ट्रायल्स निम्नलिखित कार्यक्रमानुसार आयोजित कराये जायेंगेः-
12 वर्षीय आयु वर्ग के बालकों की जिम्नास्टिक्स, तैराकी एवं 15 वर्षीय आयु वर्ग के बालकों, कुश्ती, हाॅकी, वाॅलीबाल, फुटबाल, बैडमिन्टन, टेबुल-टेनिस खेलों का चयन ट्रायल्स दिनांक 05 मार्च, 2024 को, क्रिकेट, कबड्डी, बास्केटबाल, तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बाक्सिंग, जूडो, हैण्डबाल दिनांक 06 मार्च, 2024 को, 12 वर्षीय आयु वर्ग के बालिकाओं की जिम्नास्टिक्स, तैराकी एवं 15 वर्षीय आयु वर्ग के बालिकाओं की कुश्ती, हाॅकी, वाॅलीबाल, बैडमिन्टन, टेबुल-टेनिस कबड्डी, बास्केटबाल, तीरंदाजी, एथलेटिक्स, हैण्डबाल दिनांक 06 मार्च, 2024 को प्रातः 10.00 बजे से वीर लोरिक स्पोटर््स स्टेडियम, बलिया में आयोजित किया जायेगा।
           उपरोक्त जिला ट्रायल्स में भाग लेने के इच्छुक बालक/बालिकाओं को विभागीय वेबसाइट khelsathi portal पर लॉग इन कर पूर्ण रूप से आवेदन पत्रों को भर डैषबोर्ड पर उपलब्ध माध्यम से निर्धारित षुल्क को बैंक/कोषागार में जमा किया जायेगा। चयन ट्रायल्स में भाग लेने के इच्छुक बालक/बालिका निर्धारित तिथियों में चयन/ट्रायल्स प्रारम्भ होने से पूर्व अपना आवेदन पत्र उपरोक्त समस्त औपचारिकताएं पूर्ण कर जिला खेल कार्यालय वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम बलिया़ में जमा करके चयन/ट्रायल्स में भाग ले सकते हैं। आवासीय क्रीड़ा छात्रावास खेल निदेषालय उ0प्र0 द्वारा संचालित एक महत्वपूर्ण योजना है इसके अन्तर्गत प्रदेश स्तर पर चयनित खिलाड़ियों को आवासीय क्रीड़ा छात्रावासों में प्रवेश देकर विभिन्न खेलो में नियमित रूप से खेलों के विशेष प्रशिक्षण के साथ ही पढ़ाई, आवास, भोजन, चिकित्सा आदि की सुविधा भी उपलब्ध करायी जाती है। जिसके परिणाम स्वरूप प्रदेश के विभिन्न खेल छात्रावासों में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में सराहनीय प्रदर्शन करते रहे हैं। आवासीय क्रीड़ा छात्रावासों में प्रवेश हेतु चयन/ट्रायल्स से सम्बन्धित अधिक जानकारी हेतु जिला खेल कार्यालय, बलिया़ में किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क किया जा सकता है।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment