24 C
en

Bahraich news: एसएसबी की ओर से 35 युवाओं को दिया जा रहा मोबाइल रिपेयरिंग प्रशिक्षण, 60 ग्रामीणों वितरण किए गए 500 मुर्गी के चूजे

 एसएसबी की ओर से 35 युवाओं को दिया जा रहा मोबाइल रिपेयरिंग प्रशिक्षण, 60 ग्रामीणों वितरण किए गए 500 मुर्गी के चूजे 




जनपद बहराइच के थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत सीमावर्ती गांव के ग्रामीणों को आर्थिक विकास में मजबूती प्रदान करने व युवाओं को रोजगार का मौका देने के लिए भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा को लेकर तैनात एसएसबी की ओर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके तहत उन्हें मुर्गी के चूजों का वितरण व मोबाइल रिपेयरिंग प्रशिक्षण दिया जा रहा है।


सशस्त्र सीमा बल 70वी वाहिनी लखीमपुर खीरी द्वित्तीय के कमांडेंट अतुल कारकी के दिशानिर्देश पर सोमवार को सिंचाई कालोनी में गिरिजापुरी में स्थित एसएसबी कैम्प प्रांगण में उप कमांडेंट मेघनाथ राउत के नेतृत्व में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के बैनर तले मुर्गी पालन व मोबाइल रिपेयरिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें थाना सुजौली क्षेत्र के सीमावर्ती गांव आम्बा, बर्दिया, विशुनापुर, फकीरपुरी, रमपुरवा, भरथापुर, मटेही आदि गांव के 60 ग्रामीणों को आर्थिक विकास व शहर की तरफ पलायन को रोकने के उद्देश्य से मुर्गी के 500 चूजे विरतण किए गए जिन्हें उनके पालन को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण भी दिया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत अलग-अलग गांवों के 35 युवाओं का मोबाइल रिपेयरिंग प्रशिक्षण का सोमवार से शुभारंभ किया गया। उप कमांडेंट मेघनाथ राउत ने बताया की युवाओं का 15 दिवसीय प्रशिक्षण एसएसबी के निशानगाड़ा कैम्प पर चलेगा। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के आर्थिक विकास और युवाओं को रोजगार का मौका प्रदान करने के मद्देनजर कार्यक्रम आयोजित हुआ है। कार्यक्रम में डॉ अरविंद कुमार कृषि विज्ञान केंद्र मंझरा फार्म, इंस्पेक्टर पुरषोत्तम लाल आदि मौजूद रहे।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment