Bahraich
Bahraich News: अवैध वसूली में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर - एसपी ने चौकी प्रभारी समेत तीन उपनिरीक्षक व आठ सिपाहियों को हटाया
Bahraich News: अवैध वसूली में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर
बहराइच। वाहन चालकों से वसूली के आरोप में एसपी ने मोतीपुर थाना क्षेत्र के जालिमनगर चौकी प्रभारी सहित तीन दरोगा व सभी आठ सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया। चौकी क्षेत्र का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी सड़क से गुजरने वाले ट्रकों से पैसे लेते दिख रहे हैं।
इस वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर एसपी वृंदा शुक्ला ने सोमवार को चौकी प्रभारी अरुण कुमार द्विवेदी, उपनिरीक्षक देवेंद्र प्रताप यादव व राम नवल यादव, हेड कांस्टेबल अमित मिश्रा, आरक्षी सूरज सिंह, सुरेंद्र कुमार वर्मा, अवधेश कुमार वर्मा, विपुल तिवारी, मनोज कुमार चौधरी, अजय कुमार व विशाल यादव को पुलिस लाइन भेज दिया। एसपी ने बताया कि कुछ लोगों ने उन्हें फोन पर जानकारी दी थी कि जालिमनगर पुलिस चौकी पर तैनात कुछ पुलिसकर्मियों की ओर से वाहन चालकों से वसूली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसी का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की गई है।
Via
Bahraich
Post a Comment