24 C
en

Bahraich news : प्रेमी के साथ फरार हुई पत्नी तो पति ने दे दी जान

 Bahraich news : प्रेमी के साथ फरार हुई पत्नी तो पति ने दे दी जान




जिले के सोरहिया गांव निवासी एक युवक ने पत्नी के वियोग में फंदा लगाकर जान दे दी। परिवार की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रुपईडीहा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सोरहिया निवासी राजकुमार (45) पुत्र शांति प्रसाद अपने बच्चों के साथ घर पर रहता था।


परिवार के मुताबिक एक माह पूर्व उसकी पत्नी बच्चों और पति को छोड़कर प्रेमी संग फरार हो गई थी। इससे पति काफी परेशान रहता था उसने कई बार संपर्क साध कर पत्नी को अपने पास बुलाने का प्रयास किया, लेकिन पत्नी नहीं आई। इससे आहत युवक ने पत्नी के वियोग में घर के छत से निकले कुंडा में रस्सी के सहारे फंदा लगाकर जान दे दी।


परिवार के अन्य लोगों को जानकारी हुई तो पुलिस को मामले से अवगत कराया गया। प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। युवक ने परिवार में पत्नी के कदम से परेशान होकर आत्महत्या की है।


मृतक युवक की बहन सुशीला देवी ने बताया कि इससे पहले भी महिला कई बार अपने प्रेमी संग जा चुकी है। लेकिन भाई पुनः घर रख लेता था। लेकिन रात में फोन से बात के बाद उसने आत्महत्या कर ली।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment