24 C
en

Bahraich news : आमने-सामने हुई बाइक सवारों की भिड़ंत, एक युवक की हुई मौत गंभीर रूप से घायल एक युवक का मेडिकल कॉलेज में जारी इलाज

 आमने-सामने हुई बाइक सवारों की भिड़ंत, एक युवक की हुई मौत


गंभीर रूप से घायल एक युवक का मेडिकल कॉलेज में जारी इलाज








बहराइच जिले का थाना मोतीपुर अंतर्गत लायकराम पुत्र राम आधार उम्र 25 वर्ष निवासी गडरिया पुरवा सोमई गौढी,, मिहींपुरवा से मोटरसाइकिल किस्त जमा कर वापस अपने घर जा रहा था। तभी सामने से तेज रफ्तार से आ रही। बाइक पर सवार चार लोग मोटरसाइकिल से आकर टकरा गए। इस टक्कर में लायक राम पुत्र रामाधार उम्र 25 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं परीक्षा देकर वापस मिहींपुरवा की तरफ आ रहे दूसरे मोटरसाइकिल पर सवार चार लोगों में उज्जवला पुत्र मृत्युंजय निवासी गौरा पिपरा थाना कोतवाली मुर्तिहा गंभीर रूप से घायल हो गया।  बाइक पर सवार और तीन लोग मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना राहगीरों ने मोतीपुर पुलिस व परिजनों को दी, दोनों लोगों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर पहुंचाया गया। उज्जवला पुत्र मृत्युंजय की हालत को गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया गया है। मोतीपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु मेडिकल कॉलेज बहराइच भेज दिया गया है।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment