24 C
en

Ballia:गुम हो चुका दो मोबाइल बरामद, ऐसे मिली सफलता

बलिया: गुम हो चुकी दो मोबाइल को बरामद करने में कामयाब हुई पुलिस। हल्दी पुलिस टीम ने 2 मोबाइल उनके स्वामियों को सुपुर्द किया है।12 दिसम्बर 2023 को हरेराम प्रसाद का मोबाइल नीरुपुर चट्टी पर गिर गया था जिसके सम्बन्ध में हरेराम प्रसाद ने आनलाईन UPCOP पर शिकायत दर्ज कराया गया था । वही 14 दिसम्बर 2023 को अभिषेक गुप्ता का मोबाईल अगरौली चट्टी थाना हल्दी के पास गिर गया जिसके बाद अभिषेक गुप्ता द्वारा आनलाईन UPCOP पर शिकायत दर्ज कराया गया था ।
  
  

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment