भारतीय किसान संघ का दुबौलिया बाजार में मनाया गया स्थापना दिवस
आनन्दधर द्विवेदी बस्ती: विकासखंड दुबौलिया बाजार में आज 4 मार्च को भारतीय किसान संघ का स्थापना दिवस मनाया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रांत मंत्री डॉ चक्रधर द्विवेदी ने बताया कि 4 मार्च 1989 को राजस्थान के हरि कोटा नामक स्थान पर माननीय दन्तोपंतठेगडी द्वारा भारतीय किसान संघ की स्थापना की गई डॉक्टर चक्रधर द्विवेदी नेमादन्तोपंतठेगडीकेविचारों से लोगोकोअवगत कराया और बताया कि भारतीय किसान संघ देशकासबसे बड़ा किसानों का संगठन है देश के सभी राज्यों में किसान संघ का कार्य है पूर्व में मणिपुर से लेकर पश्चिम में राजस्थान उत्तर में लद्दाख से लेकर दक्षिण में केरला तक भारतीय किसान संघ का कार्य फैला हुआ है इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष पंडित मुन्ना शास्त्री जिला के द ब्लॉक अध्यक्ष कौशलेंद्र पांडे ब्लॉक मंत्री अवधेश दिवेदी ब्लॉक महिला प्रमुख गीता देवी आदि काफी संख्या में लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
Post a Comment