Bahraich news: मंझरा के मिर्जवा गांव में लगी भीषण आग, नौ मकान जलकर राख
मंझरा के मिर्जवा गांव में लगी भीषण आग, नौ मकान जलकर राख
बहराइच जिले के मझरा गांव में मंगलवार दोपहर में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। आग लगने से नौ ग्रामीणों के मकान राख के ढेर में तब्दील हो गए। लाखों का नुकसान अग्निकांड में हुआ है। एसडीएम और तहसीलदार ने अग्निकांड का जायजा लिया है।
तहसील मिहींपुरवा अंतर्गत ग्राम पंचायत मंझरा के मिर्जवनपुरवा में मंगलवार दोपहर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिससे नौ ग्रामीणों के मकान पूरी तरह जलकर राख के ढेर में तब्दील हो गए। आग लगने से नकदी, कपड़ा, बर्तन और जेवरात पूरी तरह जल गए। ग्राम प्रधान की सूचना पर उप जिलाधिकारी मिहींपुरवा संजय कुमार व नायब तहसीलदार अर्सलान रसीद एव राजस्व कर्मी पहुंचे। सूचना पर पहुंची दमकल की टीम आग बुझाने में लगी हुई है।
नायब तहसीलदार ने बताया कि सर्वे कराया जा रहा है, जितने भी घर जले होंगे सबको सरकारी अनुदान दिलवाने की कार्रवाई की जाएगी इस दौरान पीड़ित घर स्वामियों को राशन एवं तिरपाल की व्यवस्था कराई जा रही है।
Post a Comment