Ballia
Ballia: मकान में सिलेंडर ब्लास्ट से मचा हड़कंप , एक व्यक्ति झुलसा
बलिया सदर कोतवाली अंतर्गत चित्तू पांडेय चौराहे के पास एक मकान में गैस सिलेंडर फटने से हड़कंप मच गया। दरअसल जिस मकान में सिलेंडर फटने से आग लगी उसी मकान के नीचे गैस रिफलिंग का काम भी होता था। लिहाज़ा एक के बाद एक कई सिलेंडर ब्लास्ट होने से मकान के ज्यादातर हिस्सो में आग लग गई। इस दौरान स्थानीय लोगो ने फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी ।मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने आग पर किसी तरीके से काबू पाया। वही इस हादसे में एक व्यक्ति झुलस गया जिसे बलिया जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी में भर्ती कराया गया ।चिकित्सक का कहना है कि लगभग 60 प्रतिशत जल जाने के कारण मरीज को वाराणसी रैफर किया जा रहा है। वही सीएफओ धीरेंद्र सिंह यादव का कहना है सिलेंडर फटने से ही आग लगने की घटना हुई है। इस घटना में घर का ज्यादातर सामान जल गया हालांकि फायर ब्रिगेड ने समय रहते आग पर काबू पा लिया।
Via
Ballia
Post a Comment