24 C
en

देईसांड़ में भीषण आग अग्निशमन दल की चार टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

 




 वकील अहमद सिद्दीकी


बनकटी बस्ती..... लालगंज थाना क्षेत्र के देईसांड़ कस्बे की शाम्भवी काम्प्लेक्स में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई, जिसमें लाखों का सामान जलकर राख हो गया । कस्बे वासियों ने डायल 112 , अग्निशमन दल व स्थानीय पुलिस को सूचना दी । सूचना पर पहुंची लालगंज थाने की पुलिस तथा फायर ब्रिगेड की बस्ती व संतकबीरनगर जिले की चार टीमें तथा बनकटी क्षेत्र व नगर पंचायत वासियों की मदद से करीब दो घंटे से आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है लेकिन अग्निशमन दल की चार गाड़ियां होने के बाद भी खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका हैं । जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात करीब पौने नौ बजे देईसांड़ कस्बे में स्थित शाम्भवी काम्प्लेक्स / पवन वस्त्रालय में शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई । प्रतिष्ठान से निकलने वाली आग की लपटें देख आसपास के लोग एकत्र होकर अग्निशमन दल,स्थानीय पुलिस व डायल 112 को सूचना देते हुए आग बुझाने में जुट गए लेकिन करीब दो घण्टे बीत जाने के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है ।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment