Bahraich News: पीआरडी के जवानों ने प्रदर्शन कर सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन हाफ ड्यूटी किए जाने के विरोध में कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन
Bahraich News: पीआरडी के जवानों ने प्रदर्शन कर सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन
हाफ ड्यूटी किए जाने के विरोध में कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन
बहराइच जिले के पीआरडी जवानों ने हाफ ड्यूटी किए जाने के विरोध में सोमवार को कलेक्ट्रेट में प्रर्दशन किया। इस दौरान जवानों ने डीएम को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपकर फुल ड्यूटी किए जाने की मांग की।
नगर मजिस्ट्रेट को सौंपे गए ज्ञापन में पीआरडी के जवानों ने कहा है कि जवानों साल में 80 प्रतिशत ड्यूटी लगाई जाती है। ऐसे में जवानों को वर्ष में नौ माह का ही वेतन मिलता है। जिससे इस महंगाई के दौर में परिवार का भरण पोषण सुचारु रूप से हो पाता था। जवानों ने कहा कि अप्रैल माह से ड्यूटी आधी किए जाने से परिवार पर आर्थिक संकट आ गया है। जिससे परिवार के भरण-पोषण करने में समस्या आ रही है। मामले में बीते एक अप्रैल को डीएम को पत्र भी दिया गया था। लेकिन इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। जवानों डीएम से से जवानों के हित को देखते हुए फुल टाइम ड्यूटी किए जाने की मांग की है। इस दौरान हरिराम, मंशा राम, श्याम मनोहर, राजेन्द्र प्रसाद, जगदीश प्रसाद आदि मौजूद रहे।

Post a Comment