24 C
en

Ballia: पॉवर ऑफ़ लाइफ कराटे अकेडमी का भाजपा नेत्रियों किया शुभार

बलिया शोतोकान कराटे डो एसोसिएशन के नये ब्रांच पॉवर ऑफ़ लाइफ कराटे अकेडमी का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची श्रीमती सोनी तिवारी भजपा नगर अध्यक्ष (महिला मोर्चा ) एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती रितु पाण्डेय भाजपा नेत्री ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि का स्वागत नेशनल खिलाडी श्रीया गुप्ता, जिज्ञासा सिंह ने माला पहनाकर किया। संस्था के सचिव एल बी रावत ने सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत अभिनन्दन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा की आजकल बालिकाऐ हर क्षेत्र में आगे है अगर ये आत्म निर्भर होंगी तो अपने आपको खेल के साथ साथ आत्म रक्षा में भी मजबूती के साथ अपने आपको स्थापित कर सकेंगी। पंद्रह दिवसीय बालिकाओं कों निः शुल्क समर कैम्प भी कराया जायेगा। 
उपस्थिति रहें संयुक्त सचिव,कमल यादव, सुमित पाठक,वारिश अली, कृष्ण मोहन यादव(उपाध्यक्ष ) राहुल खरवार,वैभव गुप्ता मणिशंकर मिश्रा आदि रहें।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment