संस्कार के साथ शिक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर चर्चा में बना पंडित चतुर्भुज तिवारी विमला देवी इंटर कॉलेज, विद्यालय में होनहारों को किया सम्मानित
बस्ती: जिले के कप्तानगंज विकास खंड के पं० चतुर्भुज तिवारी विमला देवी इण्टर कालेज नकटीदेई के छात्र-छात्राओं ने बेहतर अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन कर रहे छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।
हाई स्कूल में श्रद्धा चौधरी, आदर्श कुमार, शिवम कुमार, लक्ष्मी गुप्ता तथा प्रियांशी चौधरी वही इंटरमीडिएट में दीपक कुमार, आँचल चौधरी, शिवा, दीपिका गौतम, शिखा, अंकित कुमार तथा शुभम तिवारी सहित तमाम होनहारो ने विद्यालय का नाम रोशन किया है।
विद्यालय टॉपर दीपक कुमार ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, गुरुजन को देते हुए कहा आगे यूपीएससी की तैयारी कर देश की सेवा करना चाहता हूं।
इस अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टाफ व शिक्षक मिलकर बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना किया। बच्चों ने अपनी सफलता का श्रेय परिवार तथा शिक्षकों को बताया।
विद्यालय के प्रबन्धक अनिल तिवारी ने कहा कि पूरा विद्यालय परिवार बच्चों में अच्छे संस्कार, बेहतर शिक्षा के साथ, शांत वातावरण में अच्छी शिक्षा प्रदान की जाती है। विद्यालय में गरीब परिवार को विशेष छूट भी दिया जाता है। विद्यालय प्रबंधन बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करता है।
Post a Comment