24 C
en

Crime News: सिरफिरे आ​शिक का खौफनाक कारनामा, सगाई से पहले युवती को मारी गोली



UP: प्रतापगढ़ से खबर है जहा सगाई से पहले युवती की गोली मार कर हत्या कर दी गई है,शादी तय होने से नाराज प्रेमी ने उठाया का खौफनाक कदम,ताजा मामला अंतू थाना क्षेत्र के छतरपुर के रघनापुर गांव में सिरफिरे आ​शिक ने सगाई से पहले युवती की गोली मार कर हत्या कर दी,खून से लथपथ शव आरोपी आ​शिक के भुसौली में मिला,इससे इलाके में सनसनी फैल गई,आरोपी के परिजनों को हिरासत में लेकर पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है,रघना के रहने वाले तुलसीराम ने अपनी 19 वर्षीय बेटी शालू वर्मा की शादी तय की थी, बुधवार को उसकी सगाई थी, जिसके लिए परिवार के लोग तैयारी कर रहे थे,ग्रामीणों के अनुसार मंगलवार शाम 4 बजे से शालू घर से गायब हो गई,परिजन उसकी खोजबीन करते रहे लेकिन उसका पता नहीं चला, सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस युवती व पड़ोसी सिरफिरे आ​शिक की तलाश करने लगी लेकिन रात 11 बजे तक कामयाबी नहीं मिली, पुलिस आरोपी के परिजनों से पूछताछ के बाद वापस चली गई,बुधवार की सुबह आरोपी आ​शिक के घर के सामने ​स्थित भुसौली में युवती की रक्तरंजित लाश मिली,सूचना मिलने पर अंतू थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे, जांच पड़ताल के बाद शव को मोर्चरी भेजा, घटना के बाद तनावपूर्ण ​स्थिति देखते हुए पुलिस तैनात है,वही सगाई से पहले हत्या की वारदात से ग्रामीणों में सनसनी फैली हुई है,गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म है,वही घटना के बाद अपर पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे,घटना के बाबत परिजनों से पूछताछ किया,वही पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही है,वही परिजनों की शिकायत पर प्रेमी जय चंद्र वर्मा और उसकी मां शांति देवी,चाची मीरा देवी समेत चार के विरुद्ध हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया गया है। 

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment