Ballia: परिवहन मंत्री के जन्मदिन पर हुए विविध आयोजन
कार्यकर्ताओं ने किए हवन-पूजन तो जिला अस्पताल में हुआ रक्तदान व फल वितरण
बलिया : प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री व नगर विधायक दयाशंकर सिंह का जन्मदिन गुरुवार को कार्यकर्ताओं ने विविध तरीके से मनाया। कार्यकर्ताओं ने मंदिरों में हवन-पूजन कर उनके दीर्घायु की कामना की तो जिला अस्पताल में फल वितरण किया गया। इस दौरान मंत्री के जनसंपर्क कार्यालय नारायणी सिनेमा पर कार्यकर्ताओं ने केक काटकर एक-दूसरे को खिलाया। कार्यालय पर मंत्री के अनुज धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने केक काटकर जन्मदिन मनाया। भाजपा के जिला मंत्री संतोष सिंह के नेतृत्व में गायत्री मंदिर पर हवन-पूजन किया गया। भाजपा नेता अरुण सिंह के नेतृत्व में जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरण किया गया। इस दौरान मंत्री के अनुज धर्मेंद्र सिंह, सौरभ तिवारी, रत्नेश पांडेय, प्रदीप राय, हर्ष सिंह, टुन्ना सिंह, दीपक शर्मा आदि मौजूद रहे।
Post a Comment