बलिया: परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के दीर्घायु के लिए हवन-पूजन, मरीज़ो के बीच फल और मिष्ठान वितरण
बलिया: बालिया के सदर विधायक और प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के जन्म दिन पर भाजपा कार्यकर्ताओं की अनोखी पहल देखने को मिला। जन्मदिन पर मंत्री के समर्थकों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने टीडी कॉलेज चौराहे पर स्थित हनुमान मंदिर में मंत्री दयाशंकर के दीर्घायु के लिए विधि विधान से पूजन अर्चन के साथ ही हवन-पूजन किया।
यही नही जिला अस्पताल पहुंच कर मरीजों और तीमारदारों के बीच फल और मिष्ठान का वितरण किया साथ ही रक्त दान शिविर का आयोजन कर रक्त दान किया। कार्यक्रम का आयोजन भाजपा कार्यकर्ता रविन्द्र सिंह के नेतृत्व में आयोजित हुआ रविन्द्र ने कहा कि मंत्री जी के कार्यकाल में बलिया का लगातार विकास हो रहा है और जल्द ही मेडिकल कालेज का निर्माण होगा।
Post a Comment