24 C
en

जबरन जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप,लगाया न्याय की गुहार

 



बस्ती । मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी बृजलाल पुत्र मुनिवन्त ने जिलाधिकारी समेत अनेक  सम्बंधित अधिकारियोे को पत्र देकर दबंगोें के चंगुल से अपनी जमीन बचाने की गुहार लगाया है।

पत्र में बृजलाल ने कहा है कि उसके गाटा संख्या 15, 16, 17 का संक्रमणीय भूमिधर कब्जा है। गाटा संख्या 17 बस्ती - मुण्डेरवा पिच रोड से सटा है। राधेश्याम पुत्र राजदेव निवासी इटहर, अरूण कुमार पुत्र बसन्त निवासी खीरीघाट जे.सी.बी. और कई मिस्त्री, लेबर लेकर उसकी जमीन पर पहुंचे और जबरिया खुदाई के साथ अवैध निर्माण शुरू करा दिया। जब बृजलाल ने उन्हें रोका तो उक्त लोग गांलिया देते हुये मारने पीटने की धमकी दिया।  घटना की सूचना मुण्डेरवा थाने पर दी गई किन्तु कोई सुनवाई नहीं हुई। बृजलाल ने मांग किया है कि अवैध निर्माण करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई के साथ ही उसकी जमीन को भू-माफियाओं के चंगुल से बचाया जाय।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment