Crime: कलयुगी बेटे ने साथियों संग मिलकर उठाया खौफनाक कदम, साथियों संग गिरफ्तार
बस्ती: एटा जिले के सकरौली थाना क्षेत्र में एक कलियुगी बेटे ने अपनी माँ के ऊपर चारित्रिक शक क़े चलते अपनी माँ सीमा देवी की गला घोटकर हत्या करके उसके शव को चरी क़े खेत में ही दफना दिया। कलयुगी पुत्र रमाशंकर ने अपनी मां की 4 दिन पूर्व हत्या कर दी थी क्योंकि मां क़े चॉल चलन को लेकर उसको शक था। लोग मा को लेकर तरह तरह की चर्चाये करने लगे थे।
मां की हत्या कर बेटे ने अपने दो साथियों रामबाबू और नीरज की मदद से शव को गठरी में बांधकर चरी के खेत में दफना दिया।
घटना की सूचना जब पुलिस को हुई तो पुलिस ने आरोपी बेटे को अरेस्ट कर उसकी निशान देही पर खेत से मां के शव को बरामद कर पीएम हाउस भेज दिया है।ये पूरा मामला सकरौली थाना क्षेत्र के गांव धर्मपुर का है।पुलिस ने आरोपी बेटे रमा शंकर को गिरफ्तार कर लिया है और उसके दो अन्य साथियों रामबाबू और नीरज की तलाश कर रही है। एटा क़े एसएसपी राजेश कुमार सिंह ने बताता कि बेटे द्वारा अपनी माँ की हत्या उसके चरित्र पर शक में की गयी है। इसमें कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जा रही है। किसी भी दोषी को बक्शा नही जायेगा।
Post a Comment